चोरों ने चक्की कारखाना को बनाया निशाना, ले गए नगदी व सामान

हमीरपुर : बिवांर थानाक्षेत्र में चोरों ने गुरुवार रात चक्की कारखाना सहित दो मकान के दरवाजे की कुंडी को काटकर हजारों रुपये का सामान व नकदी पार कर ले गए। चक्की कारखाना व पीड़ित मकान मालिक ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाने के पुरवा मोहाल का अनिल कुमार पुत्र रामकिशन अनुरागी रिहायशी मकान से सटे हुए दूसरे मकान में चक्की कारखाना लगाए हुए हैंं। गुरुवार रात नौ बजे की करीब कारखाना को बंद कर रिहायशी मकान में जाकर सो गया। रात के समय चोर कारखाना के दरवाजा की कुंडी को काटकर तीन केन में भरा लाही का करीब 100 लीटर तेल, 50 बोरी का नया बंडल, गुल्लक में रखे दो हजार रुपये के साथ बाहर खड़े ई रिक्शा की 40,000 की कीमत की चार बैट्री खोलकर पार कर ले गए। इसके बाद 50 कदम की दूरी पर बनवारी अनुरागी के मकान के दरवाजे की कुंडी को काटकर एक पीतल का कसाड़ी, तीन फूल थाली, बक्से में रखे 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। घाटमपुर के ईंट भट्ठा में सपरिवार रहकर मजदूरी का कार्य कर रहे बरदानी वर्मा के दरवाजा के अलावा आंगन में लगे दरवाजा का ताला छोड़ दिया। घरेलू सामान के दूसरे मकान में रखे होने पर कुछ नहीं मिला। पड़ोसी हरिकिशन के मोबाइल फोन से जानकारी देने पर सब परिवार सुबह आ गया। कारखाना मालिक सहित मकान मालिक ने चोरों के खिलाफ चोरी के किए जाने की थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मौदहा सीओ श्रेयश त्रिपाठी व थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने निरीक्षण किया। कारखाना के पास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को देखने पर एक युवक अंगोछा से चेहरा को ढके हुए कैद हुआ दिखाई दिया है। सीओ ने बताया कि कई सुबूत हाथ लगे हैं। चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button