विद्युत विभाग के जेई की तहरीर पर ट्रक मालिक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमीरपुर : सुमेरपुर बस स्टैंड में शुक्रवार को ट्रक हादसे के बाद विद्युत विभाग की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक मालिक एवं चालक के खिलाफ 8 लाख से अधिक की संपत्ति की क्षति का मुकदमा दर्ज किया है। उधर शनिवार को हादसे की शिकार दूकानदार व्यापार मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में थानाध्यक्ष से भेंट करके नुकसान की भरपाई की मांग की है।

शुक्रवार की रात तेज रफ्तार डंपर बस स्टैंड में विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर को ध्वस्त करके दुकानों को क्षति पहुंचाकर पलट गया था। इस घटना में विद्युत विभाग को 8 लाख 26 हजार की क्षति हुई थी। विद्युत वितरण उपखंड की अवर अभियंता अनिल कुमार ने ट्रक मालिक प्रहलाद सिंह मौदहा तथा चालक राजकुमार कुरारा के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी थी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने ट्रक मालिक एवं चालक के खिलाफ विद्युत विभाग की संपत्ति को क्षति पहुंचाने का अभियोग पंजीकृत किया है। शनिवार को हादसे में नुकसान उठाने वाले दुकानदार व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू के नेतृत्व में थानाध्यक्ष से मुलाकात करके समझौते के तहत ट्रक मालिक से नुकसान दिलाने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने जल्द ही निर्णय कराने का आश्वासन व्यापार मंडल अध्यक्ष को दिया है।

Related Articles

Back to top button