लखनऊ। मलिहाबाद व रहीमाबाद थाना क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से पक्का मकान का निर्माण कराए जाने को लेकर क्षेत्रीय लेखपालों ने मुकदमा दर्ज कराया है।
इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेश सिंह के मुताबिक मलिहाबाद के बेलगढ़ा गांव में सरकारी जमीन पर गांव के ही रामखेलावन पुत्र भिखारी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कर रहे थे जिस पर शिकायत होने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल रवि कुमार की तहरीर पर मलिहाबाद कोतवाली में लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वही रहीमाबाद प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के पांडेय खेड़ा गांव में सरकारी पशुचर की जमीन पर अवैध तरीके से पक्का मकान बनाने पर क्षेत्रीय लेखपाल विनीत मिश्रा ने राजेश व राकेश के विरुद्ध रहीमाबाद थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। लेखपालों ने बताया कि यह लोग मना करने के बाद भी जबरन अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान निर्माण कार्य करा रहे थे। सूचना के आधार पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।