चार लेखपाल समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

किसान व लेखपाल के बीच मारपीट का है मामला

धान खरीद के सत्यापन के लिए लेखपाल के यहां गया था किसान

बलिया। राजस्व निरीक्षक और किसान के साथ धान खरीद के सत्यापन को लेकर हुई मारपीट के मामले में किसान राजेश कुमार सिंह के तहरीर पर चार लेखपाल, दो मुहरिर् व अन्य अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई भाजपाइयों दारा किसान के समर्थन में शनिवार को बांसडीह तहसील में धरना देने के बाद की गई।

बता दे कि खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव निवासी राजेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रामविलास सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि 22 दिसम्बर की दोपहर तहसील में धान बिक्री के लिए अपने खतौनी के सत्यापन के लिए हल्का के लेखपाल से मिलने गया था। वहां बताया गया कि लेखपाल राजेश राम आपके हल्के का सत्यापन करेंगे। इसके बाद मैं उनसे मिला। किसान का आरोप है कि वह अपनी खतौनी के साथ अन्य दो किसानों की खतौनी संयुक्त सत्यापन के लिए दिया तो लेखपाल ने खतौनी पकड़कर कहा कि पूरी दुनिया की खतौनी सत्यापन का तुमने ही ठेका लिया है क्या ? यह कहते हुए कागजात फेंक दिया। मैं अपने कागजात उठाते हुए लेखपाल से अभद्रता करने से मना किया तो वह गुस्से में अपने दो सहयोगी नथुनी यादव व परशुराम यादव के साथ मुझ पर टूट पड़े और मारने लगे। इसके बाद अन्य लेखपाल भी जुट गए और मेरी जमकर पिटाई कर दी।

Related Articles

Back to top button