साड़ी वितरण मामले में चार नामजद सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज

बलिया। शहर कोतवाली के हैबतपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी के पिछले दिनों हुए जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत मतदाताओं में साड़ी वितरण के मामले में पुलिस ने चार नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में शहर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि जनसभा आदि पर पुलिस की पैनी नजर है। इस तरह की कोई भी हरक्कत हो, जिससे कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों शहर से सटे हैबतपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर का जनसंवाद कार्यक्रम था। कार्यक्रम में भाषण के उपरांत जैसे ही नीरज शेखर चले गए। आरोप है कि उनके समर्थक महिलाओं में साड़ी वितरण शुरू कर दिए। इसबीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद हरक्कत में आई पुलिस ने धारा 188, 171बी, 171ई भादवि के तहत नरेन्द्र राय पुत्र सुरेन्द्र नाथ राय, भालू राय पुत्र बैजनाथ राय, राकेश राय पुत्र स्व लल्लन राय, बीरबल राम गोड़ पुत्र बूढ़ा गोड़ निवासीगण हैबतपुर थाना कोतवाली, बलिया तथा चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button