कोठी। असंद्रा व कोठी थाना क्षेत्र के अलग-अलग चार गांवों में लाठी-डंडों से हुई मारपीट में पुलिस ने तीन भाइयों समेत 17 लोग पर केस दर्ज किया है।
जिसमे असंद्रा थाना क्षेत्र के जरौली गांव निवासी शेषनाथ तिवारी ने बताया कि 18 साल पहले उनके भाई रामबहादुर को गांव के ही सुनील तिवारी, अनिल तिवारी व हरीश तिवारी पुत्रगण सत्यप्रकाश तिवारी एकराय होकर लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी। यह तीनों छह माह पहले पैरोल पर जेल से छूटे है। 24 मार्च को यह लोग घर पर रखी टीनशेड आदि गिरा दिया। विरोध पर पीट दिया। क्षेत्र के ही पूरेधनई मजरे मंसारा गांव निवासी काशीराम के मुताबिक 26 मार्च को मामूली बात पर गांव के ही गट्टे, जैसीराम, छीटू व छीटू की पत्नी ने पीट दिया।बचाव में आई पत्नी पूनम को भी पीटा है। उधर, कोठी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद बिहारीलाल गांव में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पर पुलिस ने दोनों पक्षों से मनीष कुमार, शत्रोहन, भरत व राकेश पर मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के ही डुहरु मजरे अयाजनगर गांव निवासी राहुल ने बताया पत्नी सुषमा के नहाते समय बाथरूम में पत्थर फेंकने पर विपक्षी पप्पू अपने साथी राजू, दिनेश, पुरुषोत्तम, अमर सिंह, अंकित के साथ मिलकर पीट दिया। चारों मामलों में पुलिस ने 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। घायलों को सीएचसी कोठी व सिद्धौर में उपचार कराया है।