महिला की मौत के मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज

फतेहपुर-बाराबंकी। कोतवाली के मदनपुर में शादी के चार साल बाद दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर भगा देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर चार लोगों को विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। विवाहिता का यह भी आरोप है कि पति ने दहेज की मांग का विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे जहर दे दिया ,जिससे उसकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरा निवासी कीर्ति देवी 25 वर्ष का विवाह 23मई2020 को ग्राम मदनपुर निवासी अखिलेश कुमार से हुआ था। उसका आरोप है कि शादी बाद ससुराल वाले फ्रिज, टीवी, अलमारी, सोने की मोहर की मांग कर प्रताड़ित करते थे। दोनों का दो वर्षीय पुत्र अदांश है। पति अखिलेश घर वालों की मांग का विरोध करने लगा तो 25मई2023 को जब वह मायके में थी तो उसे जहर दे दिया गया। अगले दिन उसकी मौत हो गई तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इसी के बाद 23 जून2023 को सास, ससुर,देवरों ने उसकी पिटाई कर जबरन घर से भगा दिया था।  कहीं सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर 15 मार्च 2024 को ससुर सतगुरु, सास सुमन देवी तथा दो देवर ललित कुमार व विमलेश कुमार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Related Articles

Back to top button