पुत्रों की भांति करे पौधों की देखभाल: पूजा सिंह

पौधरोपण के दौरान बोली खण्ड विकास अधिकारी सिद्धौर

सिद्धौर, बाराबंकी। हर इंसान का कर्तव्य है कि कम से कम पांच पौधे जरुर लगाये और उसकी देखभाल अपने पुत्रों की भांति करें अगर आस पास का वातावरण हरा भरा और स्वच्छ रहेगा इससे एक तो बीमारी नही आयेगी साथ ही में जीवन भी खुषहाल रहेगा। उक्त बात गुरुवार को विकास खण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत वीरापुर में आयोजित ग्राम चौपाल के बाद में पौधरोपण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सिद्धौर पूजा सिंह ने कही। उन्होने आगे कहा कि आज धरती पर धीरे धीरे पेड़ो की संख्या कम होती जा रही है। इंसान अपने स्वार्थ में पेड़ो को काटता तो है लेकिन उसके बदले में नये पौधों को लगाता नही है। अगर कभी कभार इंसान ने घर के आस पास या अपनी बाग में पेड़ पौधे लगा भी दिए तो उसकी देखभाल नही करता है। जिसके कारण वही पौधे सूख जाते हैं जबकि हर इंसान को चाहिए कि जिस तरह से वह अपने घरों में बेटी और बेटों की देखभाल करते हैं ठीक उसी तरह से हर इंसान को पौधे लगाने के बाद उसकी देखभाल करें। समय से उसको पानी दें जब यही पौधे बड़े हो जाते हैं तो स्वच्छ हवा देते ही हैं साथ ही में वातावरण भी वहां का स्वच्छ रहता है।

खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम वीरापुर में फलदार पौधे रोपे और स्थानीय ग्रामीणों को हरियाली का संदेष देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे अपने गांव में लगायें यही पौधे आपको गर्मी में काफी राहत देंगे। इससे पूर्व ग्राम पंचायत वीरापुर में स्थित पंचायत भवन में खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने गांवों के आये ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अपने अधीनस्थों को दिषा निर्देष भी दिए। इस मौके पर अवर अभियंता सोमवीर सिंह, एडीओ सहकारिता शैलेन्द्र कुमार, एडीओ कृषि राजेन्द्र कुमार, पषु चिकित्सक डा. अनिल वर्मा, ग्राम प्रधान कमलेष कुमार, ग्राम पंचायत सचिव दीपक कुमार वर्मा के अलावा ब्लाक के अन्य कर्मी व सैकड़ो की संख्या मंे ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button