बाँदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत तिंदवारा में गौचर की जमीन की जानकारी प्राप्त होने के अनुसार वहाँ पहुंच कर देखा,तो वहाँ पाया गया,कि लगभग 80% जमीन पर कब्जा हो चुका है| जिसके चलते ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है,सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
उक्त भूमि की गाटा संख्या 3176 है, जो कि इस जमीन को लेकर कई बार शिकायत की गई है,अगर इस जमीन पर अवैध कब्जा नहीं हटाया जाता, तो यहाँ के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई के लिए मांग की जाएगी,जोकि लगातार मुख्यमंत्री के द्वारा आदेशित किया जा रहा है,कि गौचर की जमीन खाली करवाई जाए,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ रुपयों की लालच में आकर कोई जमीन नहीं खाली करवा रहे हैं।