लमडिंग– बदरपुर पहाड़ी सेक्शन में ट्रेनें हुई रद्द और पुनर्निर्धारित

गुवाहाटी। पूसी रेलवे के लमडिंग मंडल अंतर्गत जातिंगा लामपुर और न्यू हारांगाजाओ के बीच किमी- 110/7 पर चल रहे ट्रैक मरम्मत कार्य को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द और पुनर्निर्धारित किया गया है।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने आज बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 03 से 07 मई तक ट्रेन संख्या 15615/15616 (गुवाहाटी – सिलचर – गुवाहाटी) एक्सप्रेस। 04 मई को ट्रेन संख्या 15887/15888 (गुवाहाटी – बदरपुर – गुवाहाटी) टूरिस्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।

04 और 06 मई को ट्रेन संख्या 15611 (रंगिया – सिलचर) एक्सप्रेस। 05 और 08 मई को ट्रेन संख्या 15612 (सिलचर – रंगिया) एक्सप्रेस। 04 और 06 मई को ट्रेन संख्या 15617 (गुवाहाटी – दुल्लभछड़ा) एक्सप्रेस। 05 और 07 मई को ट्रेन संख्या 15618 (दुल्लभछड़ा – गुवाहाटी) एक्सप्रेस। 04, 05, 06 और 07 मई को क्रमशः ट्रेन संख्या 15641 (सिलचर – न्यू तिनसुकिया) एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15642 (न्यू तिनसुकिया – सिलचर) एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 05638 (सिलचर – नाहरलगुन) स्पेशल और ट्रेन संख्या 05637 (नाहरलगुन – सिलचर) स्पेशल रद्द की गई हैं।

पुनर्निर्धारित ट्रेनों में

ट्रेन संख्या 07029 (अगरतला – सिकंदराबाद) स्पेशल 03 मई को 06:20 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 23:50 बजे प्रस्थान करेगी।

Related Articles

Back to top button