कैबिनेट मंत्री मेघवाल ने कुचामन पहुंच धरने पर बैठे परिजनों से की वार्ता, गतिरोध कायम

नागौर । राणासर डबल मर्डर मामले में कुचामनसिटी पुलिस थाने के बाहर लोगों एवं परिजनों का धरना शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल धरना स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों के साथ साथ धरने पर बैठे लोगों से बातचीत की। मंत्री मेघवाल ने परिजनों से दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की अपील की। साथ ही कहा कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा पुलिस तकनीकी रूप से अपनी कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ा पाएगी। इसके बाद मंत्री गोविंद मेघवाल ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता की। इस दौरान उनके साथ नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन के साथ भी मौजूद रहे।

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल ने बताया कि परिजनों से उनकी वार्ता हुई है। उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम कराने की अपील की है ताकि इसके बाद पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। अन्य मांगों के बारे में उन्होंने बताया कि मामले की सीबीआई जांच और मृतक के आश्रितों को एक एक करोड़ रुपये देने के बारे में वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे। मंत्री मेघवाल ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस मामले में कोई सकारात्मक परिणाम भी सामने आएगा।

राणासर के पास 28 अगस्त की रात हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर देर रात अज्ञात वाहन ने तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी थी। इसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया गया था। ग्रामीणों ने युवकों को गाड़ी से जबरन कुचलकर मारने के आरोप लगाए हैं। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया और शवों को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार परिजनों की इच्छा पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button