चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के 12वें दिन के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारतीय दल को गुरुवार को कई मेडल जीतने की उम्मीद है।
स्क्वाश में सौरव घोषाल फाइनल में पहुंचे हैं और उन्हें गोल्ड मेडल का तगड़ा दावेदार माना जा रहा है। बैडमिंटन दल से और आगे बढ़ने की उम्मीदें हैं। पीवी सिंधू और एचएस प्रणय से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं।
आज के दिन एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए मेडल इवेंट्स अन्य दिनों की तुलना में कम हैं। एथलेटिक्स दल आखिरी प्रतियोगिता मैराथन में हिस्सा लेगा। भारत को आर्चरी कंपाउंड टीम में गोल्ड और सिल्वर मिलना तय है। सौरव घोषाल पुरुष सिंगल्स फाइनल में हिस्सा लेंगे।
याद दिला दें कि भारत के लिए 11वां दिन शानदार रहा, जहां उसने इतिहास रचा। भारत ने 2018 एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल (70) जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 11वें दिन के अंत तक भारत ने अपने कुल मेडल की संख्या 81 पहुंचा दी थी। भारत ने बुधवार के दिन 3 गोल्ड मेडल जीते, जिससे उसके कुल गोल्ड मेडल की संख्या 18 पहुंची। यह भी एशियन गेम्स इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड है।