यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को समाजवादी पार्टी के नेता रवि भूषण यादव के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. रवि भूषण यादव (राजन) का सोमवार को लखनऊ में अखिलेश यादव द्वारा निकाली गयी साइकिल यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. अजय ने सपा नेता के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस बारे में अजय राय एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “अखिलेश यादव जी द्वारा निकाली गयी साइकिल यात्रा में रवि भूषण यादव (राजन) जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन होना हृदयविदारक है. आज शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बढ़ाया व दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.”
अखिलेश यादव साइकिल यात्रा में हुए थे शामिल
अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से शुरू हुई और लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय करके गोमती नगर इलाके में जनेश्वर मिश्र पार्क में समाप्त हुई थी. सपा अपने पीडीए और जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर साइकिल यात्रा निकाल रही है. पार्टी अब तक 80 दिनों में 5,000 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी है. 125 विधानसभा क्षेत्रों से गुजर चुकी यात्रा 22 नवंबर को सैफई में खत्म होगी.
यात्रा के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत
इस यात्रा के दौरान सपा नेता रवि भूषण राजन की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. केकेसी के पूर्व छात्र अध्यक्ष रवि भूषण राजन की मौत की वजह हार्ट अटैक रही.
सपा चीफ ने जताया दुख
सपा ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रवि भूषण यादव राजन के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. सपा चीफ ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.