हाथों में मेंहदी लगाकर आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने मतदाताओं को किया जागरूक

जालौन। लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को आंगनवाड़ी महिला कार्यकत्रियों ने हाथों में मेहंदी से मतदाता जागरूकता के संदेश लिखकर लोगों को प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं को 20 मई को मतदान करने के लिए अनोखे तरीके से प्रेरित किया जा रहा है।

महिला कर्मचारियों के हाथों में मतदाता जागरूकता के विभिन्न संदेश जैसे 20 मई वोट करो, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे अनेक संदेश लिखकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद में व्यापक स्तर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिले में महिला एवं बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं द्वारा 20 मई को लोकसभा निर्वाचन में अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button