ड्रीम 11 टीम बनाकर आप आजमा सकते हैं अपना लक…

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से रविवार को 24 मार्च को होना है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच जोरदार जंग देखने को मिलेगी।

दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की लंबे समय बाद वापसी हो रही है। ऐसे में इस मैच से पहले आपको बताते हैं ड्रीम 11 टीम जिसे बनाकर आप अपना लक आजमा सकते हैं।

राजस्थान बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
विकेटकीपर-
जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन, क्विंटन डी कॉक (उप-कप्तान), केएल राहुल

बल्लेबाज- यशस्वी जयसवाल

ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या

गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, रवि बिश्नोई

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल

लखनऊ सुपर जाइंट्स संभावित प्लेइंग-11 : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, शिवम मावी, शमर जोसेफ, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा है भारी
आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 3 बार भिड़ंत हो चुकी हैं, जिसमें राजस्थान का लखनऊ के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल की। आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, जिसमें लखनऊ को दोनों मैचों में हार मिली थी। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था और इस मुकाबले को LSG ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।

Related Articles

Back to top button