CM की जीरो टॉलरेंस नीति को चुनौती देकर औक़ाफ़ की ज़मीनो पर कब्ज़ा और अवैध निर्माण कर अपमान…

शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इब्ने अब्बास के नेतृत्व में वकीलों पत्रकारो और बुद्ध जीवियों के प्रतिनिधिमंडल ने ज़िलाधिकारी से की मुलाक़ात ज़िले में औक़ाफ़ की ज़मीनो पर नाजायज़ कब्जे और अवैध निर्माण को लेकर कार्यवाही की किया मांग

बाराबंकी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति को चुनौती देकर औक़ाफ़ की ज़मीनो पर कब्ज़ा और अवैध निर्माण कर अपमान करने वालो को नही बर्दाश्त करेंगा शिया समाज आज शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इब्ने अब्बास के नेतृत्व में वकीलों पत्रकारो और बुद्ध जीवियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मुलाक़ात कर ज़िले में औक़ाफ़ की ज़मीनो पर नाजायज़ कब्जे और अवैध निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए वक़्फ़ नवाब अमजद अली खां की ज़मीनो पर दस्तवेज़ों में हेराफेरी कर कब्ज़ा और अवैध निर्माण कराने वाले गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के साथ,फ़र्ज़ी रजिस्ट्री,दाखिल खारिज और नक्शा कैंसिल करने की मांग करते हुए डाकखाने के सामने हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोकने और 145 के तहत संपति कुर्क करने की मांग की है,वही ज़िलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम से वार्ता कर टीम गठित कर कड़ी कार्यवाही के लिए जांच के आदेश दे दिए है।

इस प्रतिनिधि मंडल में मौलाना इब्ने अब्बास के साथ सेक्रेट्री सरवर अली रिज़वी,हाजी रईस रिज़वी ,सैयद रेहान मुस्तफ़ा एडवोकेट , मो.अब्बास ज़ैदी एडवोकेट ,फ़िरोज़ हैदर “भुट्टू”, हाजी दिलकश रिज़वी एडवोकेट,आसिफ हुसैन पत्रकार,शायर अजमल किन्तूरी,हसन अब्बास ज़ैदी शामिल थे।

ज़िलाधिकारी/अपर वक़्फ़ आयुक्त के नाम दिए गए पत्र में सेक्रेट्री सरवर अली रिज़वी ने लिखा है कि कोतवाली के सामने से अयोधया रोड से बेगमगंज रसूलपुर तिराहे तक की ज़मीनें है।बाराबंकी हेड पोस्ट आफिस के सामने वर्ष 1912 से रजिस्टर्ड वक़्फ़ अमजद अली खान रजि नंबर 1480 i की वक़्फ़ संपत्ति गाटा संख्या 186 मि जो लोक सम्पत्ति है

पर लबे सड़क श्री शाहजी इंफ्रा वेंचर्स की नीलम हाइट्स नाम से सुजीत शाह नामक व्यक्ति द्वारा संजय यादव बाबा और भुललन वर्मा से मिलकर करोडो की ज़मीन पर दस्तवेज़ों में हेरा फेरी कर अवैध कब्जा और निर्माण खुले आम करवाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जीरो टॉलरेंस नीति को चुनौती दी जा रही है,

इस संबंध में प्रदेश सरकार के अधीन यूपी शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक़्फ़ ,इंदिरा भवन लखनऊ में धारा 52 के तहत मदन टण्डन ,हर्षित टंडन ,नीलम शाह को नोटिस भेजकर 5 फरवरी को तलब भी किया गया था अब 22 फरवरी डेट लगी है,जिसमे नीलम शाह की तरफ से वकालत नामा किसी वकील ने दाखिल किया है जबकि मदन टण्डन ने लेने से इनकार कर दिया और हर्षित टण्डन नोटिस लेने के बाद बोर्ड में उपस्थित नही हुए।

इसके बाद भी उपरोक्त लोगो द्वारा करोडो कि वक़्फ़ की संपत्ति पर अवैध कब्जा सरे आम कर वक़्फ़ संपत्ति को नुकसान पहुचाया जा रहा है,

उपरोक्त लोगो द्वारा बार कौंसिल को दिए गए एफिडेविट में कहा गया है कि कोई व्यसवाय नही करते जबकि ये खुल आम प्रोपर्टी डीलिंग और ज़मीन हड़पने का कार्य विवादित ज़मीन पर चैंबर का बोर्ड लगाकर हैबत तारी कर फ़र्ज़ी मूकदमो में फसवाने की धमकी देकर अदालत और सरकार का अपमान करते है।

उपरोक्त लोगो द्वारा इसी ज़मीन के सामने लबे सड़क पीपल का हरा भरा पेड़ भी अपने फायदे के लिए कटवा कर गायब कर दिया गया है।जो सरासर गलत और गैर कानूनी है,

उपरोक्त मामले की गंभीरता को देखते है,इनकी रजिस्ट्री दाखिल खारिज ,नक्शा जो पास ज़िला प्रशासन और वक़्फ़ बोर्ड को गुमराह कर करवाया गया है पर इनके विरुद्ध लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किये जाने के निर्देश के साथ,तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने और धारा 145 के तहत कुर्क करने की मांग की गई।

ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम नवाबगंज से तत्काल बात करते हुए पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही की बात कही है।

Related Articles

Back to top button