चकरोड पर कब्जा कर दबंग ने लगा दी गेहूं की फसल एसडीएम से की शिकायत

पीलीभीत। दंबग ने सरकारी चकरोड पर कब्जा कर गेहूं की फसल उगा दी। रास्ता बंद होने से किसानों को खेत पर पहुंचना बंद हो गया हैं। इससे फसलें भी खराब हो रही है। मामले की शिकायत कलीनगर एसडीएम से की गई है। उन्होंने कानूनगो पूरे मामले की जांच कर चकरोड को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
योगी सरकार ने सरकारी जमीन और चकरोडो को कब्जामुक्त करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से इस पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बावजूद कब्जेदार सरकारी जमीन पर काबिज होते नजर आ रहे हैं। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव खटदियौरा में स्थित चकमार्ग पर कस्बे के रहने वाले भगवानदास ने कब्जा कर गेहूं के फसल लगा दी। चकमार्ग बंद होने से किसानों को अपने खेतों पर जाने में काफी परेशानी हो रही है। इससे उनकी फसलें भी खराब हो रही हैं। चकमार्ग को कब्जामुक्त करने की बात पर आरोपी लड़ाई झगड़ा कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देता है। इसकी शिकायत कई बार संपूर्ण समाधान दिवस में की गई। इसके बावजूद चकरोड कब्जा मुक्त नहीं हो सका। बुधवार कस्बे के किसानों ने इसकी शिकायत कलीनगर एसडीएम आशुतोष गुप्ता से की है। इस पर उन्होंने कानूनगो रामकुमार राना को जांच कर चकरोड को कब्जा मुक्त कराने को कहा है। कलीनगर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया चकरोड पर कब्जे की शिकायत मिली है। जांच कर चकरोड को कब्जा मुक्त कराने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button