20 जनवरी तक करें माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण को आवेदन

माटी कला शिल्पकारी प्रशिक्षण के तहत परंपरागत कुम्हारों के लिए प्रशिक्षण
15 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद अभ्यार्थी को सर्टिफिकेट मिलेगा

बदायूं। माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना के तहत कुम्हारी के कार्य से जुड़े परंपरागत कारीगरों के लिए प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रकिया जारी है। प्रशिक्षण की अंतिम तिथि 20 जनवरी तय की गयी है। प्रशिक्षण पूरा करने वाले लाभार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत निःशुल्क 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना में प्रजापति समाज के परंपरागत कारीगरों को प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण योजना में आवेदको को माटीकला शिल्पकारी की आधुनिक विद्या का प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही आवासीय प्रशिक्षण (रहना, खाना, मानदेय) प्रदान किया जाएगा। आर्थिक रूप से अत्यंत पिछडे, बीपीएल परिवार के सदस्यों को वरीयता दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से कम न हो एवं 50 वर्ष से अधिक न हो वह 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय शहबाजपुर पुरानी चुंगी से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन जमा भी यहीं होगा।

Related Articles

Back to top button