नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 17’ में कंटेस्टेंट्स के बीच महाभारत की शुरुआत हो चुकी है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के साथ भयंकर लड़ाई देखने के बाद व्यूअर्स को ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस का दूसरा रूप देखने को मिला, जब उन्होंने यूट्यूबर्स के लिए कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिया। बीते एपिसोड में अंकिता लोखंडे की फिरोजा खान यानी कि खानजादी के साथ बहस हो गई। दोनों ने एक दूसरे को जमकर सुनाया। इस बीच अंकिता ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया दो सेक्शन में बंट गया है।
अंकिता-फिरोजा के बीच हुई जुबानी जंग
अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ शो में एंट्री ली है। बीते एपिसोड में फिरोजा खान के साथ उनके बीच ऐसी महाभारत होते देखने को मिली कि मानो अंकिता के अंदर की सोई शेरनी जाग गई हो। दरअसल, खानजादी ने कहा कि वह अंकिता से बात नहीं करना चाहती है। अंकिता कहती हैं कि खानजादी सिर्फ ड्रामा करके लाइमलाइट में रहना चाहती हैं। इस पर फिरोजा कहती हैं कि वह सीरियल नहीं कर रहीं। ये सुनते ही अंकिता तिलमिला जाती हैं कि आखिर इससे फिरोजा का मतलब क्या है।
अर्जुन बिजलानी ने किया अंकिता का विरोध
अंकिता जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं। वह फिरोजा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहती हैं, ”तुम लोग हो कौन? तुम रोज हमारी वजह से दिख रहे हो, हमारा शो है ये, टेलीविजन हमारा है और बिग बॉस टेलीविजन पर ही आता है।” सोशल मीडिया पर अंकिता और फिरोजा के बीच जुबानी जंग ने तहलका मचा दिया है। अंकिता के स्टेटमेंट को एक तरह से यूट्यूबर्स पर तंज की तरह माना जा रहा है। कुछ लोगों ने अंकिता को सपोर्ट किया, तो कुछ ने उनके स्टेटमेंट का विरोध किया है। पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अंकिता को उनके स्टेटमेंट का करारा जवाब दिया है।
अर्जुन ने ट्वीट किया, ‘मैंने हमेशा टीवी इंडस्ट्री का साथ दिया है, लेकिन मुझे लगता है कि यूटयूबर्स भी काफी हार्ड वर्किंग होते हैं। सभी लोग एक्टर्स नहीं हो सकते, लेकिन लोगों को एंटरटेन करने के लिए वह भी बहुत मेहनत करते हैं। तो हम ये क्यों नहीं कहते कि सभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हैं!। इस टॉपिक पर बहस नहीं चाहिए।’
फैंस ने किया सपोर्ट
एक ओर अंकिता को ट्रोल किया जा रहा है, तो दूसरी ओर कुछ ने उनके सपोर्ट में बात कही। एक फैन ने कमेंट किया, ‘खानजादी ने टीवी एक्टर्स की बेइज्जति की, उसके जवाब में अंकिता ने खानजादी को ये बात कही। उसका स्टेटमेंट गलत तरीके से दिखाया जा रहा है ताकी उनके फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट किया जा सके।’ एक अन्य फैन ने कमेंट किया, ‘बात तो सही है, यूट्यूबर्स टीवी एक्टर्स को बुरा कहते हैं और खुद टीवी पर बिग बॉस में आते हैं।’