हमीरपुर : सोमवार से जिले में दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का शुभारंभ हो गया। महोत्सव के पहले दिन सोमवार की सुबह सबसे पहले योग कार्यक्रम आयोजित हुआ।दोपहर में यमुना नदी में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी राहुल पांडेय, एसपी डा.दीक्षा शर्मा व राज्यसभा सदस्य के प्रतिनिधि अशोक तिवारी ने पातालेश्वर घाट से किया।
यमुना नदी में आयोजित वाटर स्पोर्ट्स में पहुंचे विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने टोकन कटाने के बाद स्टीमर में घूमकर इस महोत्सव का आनंद लिया। छात्र छात्राओं के साथ उनके शिक्षक भी मौजूद रहे। सभी को लाइप जैकेट पहनाकर यमुना की सैर कराई गई। वहीं कई अधिकारियों ने भी स्टीमर में बैठक इसका आनंद उठाया। यमुना में जैसे ही वाटर बाइकों ने फर्राटा भरना शुरू किया तो नजारा कुछ बदल गया और लोग उसे अपने मोबाइलों में कैद करते नजर आए। इस दौरान ड्रोन से भी नजर रखी गई। वाटर स्पोर्ट्स के बाद डीएम व एसपी के साथ नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद ने परेड मैदान में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी स्टालों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया और कर्मियों से आवश्यक जानकारी हासिल की। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं चलती रहीं। जिसमें युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। संगमेश्वर मंदिर में रंगोली, पेटिंग और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ, एसडीएम सदर पवनप्रकाश पाठक, कृषि अधिकारी डा.हरिशंकर चौधरी समेत डीएफओ अनिल श्रीवास्तव, मौदहा बांध के यूवी सिंह व सुरजीत वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।