बुलडोजर ने ढहाया अतिक्रमण, मंदिर का रास्ता खुला

हमीरपुर : प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के दौरान मंदिर का रास्ता बंद होने पर उन्होंने अतिक्रमण हटवाकर मंदिर का रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में नगर पालिका द्वारा संबंधित दुकानदार को नोटिस भी दी गई थी। लेकिन नोटिस के बाद भी दुकान न हटाने पर रविवार को सदर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक व तहसीलदार अनुभवचंद्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ शिकंजा कसा गया और बस स्टैंड परिसर के मंदिर का रास्ता बंद करने वाली दुकान को बुलडोजर से हटवाकर रास्ता खुलवाया गया।
रविवार की दोपहर एसडीएम व तहसीलदार के साथ पुलिस बल व नगर पालिका की टीम बुलडोजर लेकर रोडवेज बस स्टैंड पहुंची। जहां पर पान गुटका की दुकान रखने वाली पुनीत कुमार की दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया गया। नगर पालिका के संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि दुकानदार को एक माह पूर्व नोटिस दिया गया था। नोटिस के बाद भी दुकान नही हटवाई गई। जिसके कारण मंदिर का रास्ता अवरुद्ध था। जिसके चलते यह अतिक्रमण हटवाया गया है। ताकि 22 जनवरी को मंदिर में कार्यक्रम हो सके। इसके बाद वहां की सफाई भी कराई गई।

Related Articles

Back to top button