नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित की गई इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के सभी वर्गों (कला, वाणिज्य और विज्ञान) की बोर्ड परीक्षाओं के 12 फरवरी तक आयोजन के बाद इसमें सम्मिलित परीक्षार्थियों की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के साथ ही साथ बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए अनौचारिक उत्तर-कुंजियां हाल ही जारी की गई थी, जिन आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख मंगलवार, 5 मार्च को समाप्त हो गई। इसके बाद अब BSEB द्वारा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।
कब जारी हो सकता है परिणाम?
छात्र-छात्राओं द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद बीएसईबी द्वारा इन प्रश्नों के अंतिम उत्तर-कुंजियां निर्धारित की जाएंगी और इन्हीं के आधार पर परीक्षाफल तैयार किए जाएंगे, जिसका इंतजार अब इसमें सम्मिलित लाखों परीक्षार्थियों को है। बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित किए जाने की तारीख का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, पिछले वर्ष की बिहार बोर्ड परीक्षाओं और उनके नतीजों के पैटर्न को देखें तो नतीजों की घोषणा मार्च के तीसरे सप्ताह के बाद घोषित किए जाने की संभावना है।
कहां और कैसे देखें परिणाम?
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षाफल की घोषणा के लिए निर्धारित तिथि व समय पर बीएसईबी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के साथ ही साथ अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए सूची भी जारी की जाएगी। इन औपचारिक ऐलान के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करते हुए स्टूडेंट्स अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक ऑनलाइन देख सकेंगे।