बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को किया निलंबित

हमीरपुर : परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ मारपीट करने व शिक्षण कार्य न किए जाने के मामले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापक व एक सहायक अधअयापक को निलंबित कर दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड सरीला के टाई गांव के प्रधान और ग्रामीणों द्वारा अध्यापकों की शिकायत की गई थी। गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों के द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की जाती है और शिक्षण कार्य भी सही से नहीं किया जाता है। जिसे संज्ञान में लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी सरीला को मामले की जांच कर आख्या मांगी थी। जिसमें संबंधित अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच आख्या में भी पुष्टि की गई कि शिक्षकों द्वारा अभिभावकों और बच्चों से उचित व्यवहार नहीं किया जाता है और एमडीएम में दूध फल का वितरण नही किया जाता है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की संस्तुति की गई। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार और सहायक अध्यापक सत्यम तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबित अवधि तक आशीष कुमार को उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदुआ सरीला और सत्यम तिवारी को उच्च प्राथमिक विद्यालय पतारिया डेरा में शिक्षण कार्य के लिए संबद्ध कर दिया है।

Related Articles

Back to top button