बीएसए ने बूथों के निरीक्षण में देखी पेयजल व रैंप की व्यवस्था

हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर शनिवार को जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में बने बूथों का निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बीएसए ने मौदहा ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में बनाए के बूथों के निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप आदि चीजों की व्यवस्थाएं देखीं और खंड शिक्षा अधिकारी मौदहा को निर्देशित किया कि सभी अवशेष निर्माण कार्यों को तत्काल पूर्ण करवा लिया जाए और निर्वाचन बूथों में एएमएफ कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। कंपोजिट ग्रांट के माध्यम से विद्यालयों में रंगाई पुताई मरम्मत कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए शिक्षको को निर्देशित किया गया। बीआरसी मौदहा में चल रहे प्रशिक्षण में शिक्षको से प्रशिक्षण के बारे में फीडबैक लिया गया और विद्यालयों में कक्षा प्रबंधन आपरेशन कायाकल्प एमडीएम डीबीटी निपुण भारत मिशन में प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए शिक्षको से चर्चा की गई और निर्देशित किया गया बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए और नौनिहालों के भविष्य को संवारा जाए।

Related Articles

Back to top button