बच्चों की कम उपस्थिति पर बीएसए ने 111 परिषदीय स्कूलों के स्टाफ का रोका वेतन

हमीरपुर : जिले में संचालित परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने 111 परिषदीय स्कूलों के समस्त स्टाफ का वेतन और मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति से संबंधित सूचना मुख्यमंत्री के डैस बोर्ड में प्रदर्शित होती है और प्रति माह सूचना के क्रम में ही मुख्यमंत्री के द्वारा समीक्षा की जाती है और रैंक निर्धारित होती है। दिसंबर माह में जिले के 111 परिषदीय स्कूलों में 60 प्रतिशत से भी कम छात्रों की उपस्थित मिली। जिससे शासन स्तर पर जिले की छवि धूमिल हुई है। जिसके चलते कार्य में लापरवाही बरतने वाले 111 परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक का मासिक वेतन व मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोकने के साथ साथ तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button