पांच दिवसीय प्रशिक्षण का बीएसए ने किया समापन

बाराबंकी।शनिवार को नगर संसाधन केंद्र नगरक्षेत्र बाराबंकी में समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अन्तर्गत सपेशल एजूकेटर हेतु होम बेस्ड एजूकेशन विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एकसेसिबिलिटी समावेशी शिक्षा में आई.सी.टी.का उपयोग एवं क्रास डिसेबिलिटी बिषय से सम्बंधित पांच दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया । इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ने सभी से प्रशिक्षण के बारे में फीडबैक लिया ।जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित नीरज मिश्रा ,मुकेश बाजपाई, राज नारायण ने उपस्थित प्रशिक्षार्थी को दिव्यांगता ,आर .पी.डब्लू डी एक्ट, आरटीई एक्ट एवं दिव्यांगता की पहचान के एवं निदानातमक शिक्षा ,एसेसिबिलिटी के बारे में विस्तृत जानकरी दी ।प्रशिक्षण में कुल 38 स्पेशल एजूकेटर ने प्रतिभाग किया ।

Related Articles

Back to top button