दिल्ली में BS-3 और BS-4 वाहनों पर प्रतिबंध

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से सांस लेना मुश्किल है. सरकार ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए कदम उठाए हैं और जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. इस बीच, दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने इस आपदा को अवसर मानकर वसूली का खेल शुरू कर दिया. हालांकि, आला अधिकारियों को पता चला तो तुरंत एक्शन लिया गया. संलिप्तता सामने आने पर दो पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है. एक अन्य जगह कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सरिता विहार सर्किल में तैनात सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल अपने इलाके में BS-3 और BS-4 वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पैसों की उगाही की शिकायतें मिली थीं. मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों की दी गई और जांच की गई. दोनों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.

‘ट्रैफिक वर्दी पहनकर उगाही कर रहा था कांस्टेबल’
इसी तरह पंजाबी बाग इलाके में भी मामला सामने आया. वहां थर्ड बटालियन में तैनात कांस्टेबल रोहित रात होते ही खाकी वर्दी उतार देता था और ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर BS-3 और BS-4 वाहनों की चेकिंग करता था. इस दौरान रुपयों की उगाही कर रहा था. इस कांस्टेबल को ट्रैफिक पुलिस ने देखा तो शक हुआ. जब उसे पकड़ना चाहा तो वह भागने लगा. आरोपी ने दौड़ लगाते वक्त ट्रैफिक पुलिस की सफेद शर्ट को भी फेंक दिया. हालांकि, पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी रोहित से पूछताछ की जा रही है. उसे गिरफ्तार कर लिया है.

‘रियलटी चेक के बाद जागी दिल्ली पुलिस’
गौरतलब है कि आज तक/इंडिया टुडे के रियलिटी चेक के बाद (खुलासे) दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आई है. एक रिपोर्ट में हमने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 4 का खुले तौर पर उल्लंघन दिखाया था. इसके अलावा, निर्माण गतिविधियों और पुलिस को रिश्वत देकर निकलने वाले डीजल ट्रकों के बारे में जानकारी दी थी. हालांकि, पुलिस का कहना था कि उन्होंने पैसे नहीं लिए हैं. लेकिन, बाद में ट्रक ड्राइवर्स से बातचीत की गई तो उन्होंने 200 रुपए लेकर ट्रक आगे निकालने का आरोप लगाया था.

दिल्ली में BS-3 और BS-4 वाहनों पर प्रतिबंध
बताते चलें कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की मार है. ऐसे में दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल चारपहिया वाहनों के चलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. दिल्ली परिवहन विभाग ने कहा है कि अगर BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहन सड़क पर चलते मिले तो 20 हजार रुपये तक का चालान काटा जाएगा.

सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को अनुमति
GRAP IV के तहत दिल्ली में अन्य राज्यों से सिर्फ सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस VI-वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 6,757 वाहनों को रोका गया और 2,216 वाहनों का चालान किया गया. इनमें से 1,024 वाहनों के पास प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) नहीं होने की वजह से, 217 चालान बीएस-III वाहनों और 975 चालान बीएस-IV वाहनों के काटे गए.

Related Articles

Back to top button