बहन की शादी के कार्ड बांटने निकले भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

हमीरपुर : बहन की शादी के कार्ड साथी के साथ बांटने निकले इकलौते भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना से पूरे घर में मातम छा गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से बहन समेत मां और पिता में कोहराम मचा हुआ है।

जनपद बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरिया डेरा गौरी कला गांव निवासी 20 वर्षीय अनुज पुत्र सरनाम उर्फ राजू की बहन संजना की शादी आगामी 23 अप्रैल को होनी है। बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए अनुज शनिवार को गांव निवासी अपने साथी 19 वर्षीय अर्पित पुत्र स्व.धीरेंद्र कुमार के साथ बाइक से निकला था। शनिवार की रात वह सुमेरपुर के पचखुरा गांव निवासी अपने रिश्तेदारों के यहां कार्ड देने जा रहा था। तभी सुमेरपुर के इसुली गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें अनुज की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी अर्पित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। हमीरपुर के पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक के चचेरे चाचा सूरजदीन यादव ने बताया कि अनुज घर का इकलौता बेटा था। दो बहनों के बीच यही इकलौता भाई था और मुंबई में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी थी और दूसरी बहन की शादी 23 अप्रैल को होनी थी। जिसकी महोबा के खन्ना गांव से बरात आनी थी। बीती 10 अप्रैल को वह मुंबई से गांव आया था और बहन की शादी की तैयारियां में लगा था। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया।

Related Articles

Back to top button