सड़क हादसे में भाई की गई जान, सरहज गम्भीर

पिकअप ने बाइक में जोरदार मारी टक्कर

चेतन किशोर गांव स्थितई मैनापुर मोड के समीप हुआ हादसा

परीक्षा दिलाने के लिए मर्यादपुर मऊ सरहज को परीक्षा दिलाने ले जा रहा था युवक

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव स्थित मैनापुर मोड के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक व पिकअप की आमने-सामने टक्कर में बाइक पर सवार एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी सूर्य प्रकाश उर्फ सूरज 27 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश शुक्रवार की सुबह अपने भाई चंद्र प्रकाश उर्फ मंटू के साले अभय निवासी साहूडीह बड़सरी थाना बांसडीह रोड से अभय की पत्नी किरन 30 वर्ष को बाइक से परीक्षा दिलाने के लिए मर्यादपुर मऊ ले जा रहा था, अभी वह चेतन किशोर गांव स्थित मैनापुर मोड के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही बाइक पर सवार सूर्य प्रकाश व किरन गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सूर्य प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वही किरन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल ने पिकअप वाहन व चालक को अपने कब्जे में ले लिया। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जैसे ही घटना की जानकारी गांव के लोगों व परिजनों को लगी पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सैकड़ो की संख्या में परिजनों सहित गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक के पिता ओमप्रकाश पंजाब के जलालाबाद में बीएसएफ में एएसआई पद पर कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर घर आए थे पुत्र के मौत के बाद से ही ओमप्रकाश व मां कुसुम देवी का रोते-रोते बुरा हाल है। मां कुसुम देवी सबसे यही पूछ रही थी कि मेरे सूरज को क्या हो गया। अब सूरज को कौन बचाएगा। दहाड़े मार कर यह रोता देख लोगों के आंखों से आंसू आ जा रहे थे। वही सूरज की बहन प्रियंका बार-बार यही कह रही थी कि सूरज अब हम तुमको राखी कैसे बाधेंगे। बाबू मामा किसको कहेगा। यह सुनकर लोगों के कलेजे फट जा रहे थे।

सूर्य प्रकाश अपने बड़े भाई चंद्र प्रकाश के साले की पत्नी किरन देवी 30 वर्ष पत्नी अभय कुमार को उनके घर साहूडीह बड़सरी थाना बांसडीह से अपने बाइक से लेकर मऊ जनपद के मर्यादपुर स्थित इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में परीक्षा दिलाने ले जा रहे थे। अभी सिकंदरपुर स्थित चेतन किशोर के मैनापुर मोड़ के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक दो भाई व एक बहन में था छोटा
बलिया। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था। बड़े भाई चंद्र प्रकाश उर्फ मंटू व बड़ी बहन प्रियंका की शादी हो चुकी थी, लेकिन सूर्य प्रकाश की शादी अभी होना बाकी था। मृतक सूर्य प्रकाश के पिता ओम प्रकाश जलालबाद के पंजाब में बीएसएफ के एएसआई के पद पर तैनात थे। वह छुट्टी पर घर आए थे। वही बड़े भाई चंद्र प्रकाश घर पर रह कर कृषि कार्य करते थे। मृतक जिला चिकित्सालय में अप्रेंटिश फार्मासिस्ट का काम करता था।

बेटे के शव को नहीं ले जाने दे रही थी माँ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंची मृतक की मां कुसुम देवी 52 वर्ष व बहन प्रियंका 30 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। मां रोटी-रोटी अचानक बेहोश हो जा रही थी। पानी की छीटा मार कर जब होश में लाया जा रहा था तो वह मृतक के शव को ले जाने से मना करने लग रही थी। यह देख वहा मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई।

Related Articles

Back to top button