ब्रेकिंग न्यूज़- संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 04 शातिर लुटेरो को किया गया गिरफ्तार

  • जनपद के थाना सुरेरी,थाना रामपुर ,थाना नेवढिया व थाना बरसठी की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान आपराधिक घटना को अंजाम देने जाते समय 04 शातिर लुटेरो को किया गया गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक अभियुक्त घायल,कब्जे से 01 देशी पिस्टल 09 MM, 01 जिंदा कारतूस व 03 खोखा कारतूस 09 MM, 01 चोरी की मोटरसाइकिल अपाची व अपराध कारित करनें में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल, 04 मोबाईल व लूट का 6500/- रुपया नकद बरामद।*

जौनपुर| डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ श्री उमाशंकर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सुरेरी,थाना रामपुर ,थाना नेवढिया व थाना बरसठी की संयुक्त टीम द्वारा 04 शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। बिती रात्रि मुखबिर खास द्वारा थानाध्यक्ष सुरेरी व टीम को सूचना प्राप्त हुई की कुछ शातिर अपराधी जो लूटपाट/चोरी करते है कोई बड़ी आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में क्षेत्र में घूमते हुये दिखाई दिये है।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेरी मय टीम द्वारा आसपास के अन्य थानो की पुलिस टीम को मुखबिरी सूचना से अवगत कराकर छेरहटी पुलिया से पहले रामपुर व पुलिस चौकी सुरेरी मोड़ के पास गाड़ा बन्दी कर बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे कि अन्य पुलिस टीम भी पहुच गयी। कुछ समय पश्चात सन्त रविदास नगर(भदोही) की तरफ से एक साथ दो मोटर साईकिल आती हुई दिखायी दी, जिसे उक्त पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरासाइकिल सवार बदमाश अपने को घीरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। बदमाशों द्वारा फायर किये गये फायर की एक गोली थानाध्यक्ष नेवढिया श्री अश्वनी कुमार दूबे की बूलेट प्रूफ जैकेट में सामने की तरफ लगी।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की कार्यवाही में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त महेश पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी को पैर में गोली गली, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया व अन्य 03 अभियुक्त 1.नीलेश पटेल पुत्र हरिशंकर पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी 2. बृजेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर 3. अनिरुद्ध यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार घायल अभियुक्त के पास से एक देशी पिस्टल 09MM,एक जिन्दा कारतूस 09 MM व 03 खोखा कारतूस 09MM व थाना सुरेरी के मुकदमें में चोरी की एक मोटर साईकिल टीवीएस अपाची कलर सफेद लाल पट्टी व 01 मोटर साईकिल अपराध कारित करनें में प्रयुक्त व जामा तलाशी से थाना क्षेत्र में चोरी/शर्राफा की दुकानदार की लूट की 6500/- रुपया नकद बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उचित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- महेश पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष
2- नीलेश पटेल पुत्र हरिशंकर पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष
3.बृजेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष
4.अनिरुद्ध यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष

बरामदगी का विवरण-
1- एक देशी पिस्टल 09 MM
2- एक जिंदा कारतूस 09 MM व 03 खोखा कारतूस 09 MM
3- एक मोटरसाइकिल थाना सुरेरी से सम्बन्धित चोरी की अपाची सफेद कलर लाल पट्टी ।
4- एक मोटर साईकिल लूट की घटना में प्रयुक्त।
5- 04 मोबाईल फोन।
6- नगद 6500/- रूपये लूट का

पंजीकृत मुकदमा
1- मु0अ0सं0 16/24 धारा 307,34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुरेरी जनपद जौनपुर

आपराधिक इतिहास-
1- अभि0- महेश पटेल
1-मु0अ0सं0 -003/24 धारा-379 भादवि थाना सुरेरी जौनपुर
2-मु0अ0सं0 -13/24 धारा-394 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
3-मु0अ0सं0-14/24 धारा 379 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
4-मु0अ0सं0-16/24 धारा 307,34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुरेरी जनपद जौनपुर

2- अभि0- नीलेश पटेल
1-मु0अ0सं0 -003/24 धारा-379 भादवि थाना सुरेरी जौनपुर
2-मु0अ0सं0 -13/24 धारा-394 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
3-मु0अ0सं0-14/24 धारा 379 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
4-मु0अ0सं0-16/24 धारा 307,34 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
3- अभि0 बृजेश यादव
1-मु0अ0सं0 -003/24 धारा-379 भादवि थाना सुरेरी जौनपुर
2-मु0अ0सं0 -13/24 धारा-394 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
3-मु0अ0सं0-14/24 धारा 379 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
4-मु0अ0सं0-16/24 धारा 307,34 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
4- अभि0 अनिरुद्ध यादव
1-मु0अ0सं0 -003/24 धारा-379 भादवि थाना सुरेरी जौनपुर
2-मु0अ0सं0 -13/24 धारा-394 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
3-मु0अ0सं0-14/24 धारा 379 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
4-मु0अ0सं0-16/24 धारा 307,34 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम –

1-थानाध्यक्ष सुरेरी श्रीमती प्रियंका सिंह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
2-थानाध्यक्ष नेवढिया श्री अश्वनी कुमार दूबे थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।
3-थानाध्यक्ष रामपुर श्री विक्रम लक्ष्मण सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
4-थानाध्यक्ष बरसठी श्री संतोष कुमार पाठक थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
5-हे0का0 अनिल सिंह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
6-हे0का0 बिजेन्द्र यादव थाना बरसठी जनपद जौनपुर
7-हे0का0 बलवन्त सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर
8-हे0का0 शशिकान्त त्रिपाठी थाना रामपुर जनपद जौनपुर
9-का0 इबरान अली थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
10-का0 विकाश कुमार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
11-का0 सूर्यदेव चौहान थाना सुरेरी जनपद जौनपुर
12-का0 गुलाब सिंह थाना बरसठी जनपद जौनपुर
13-का0 शेरबहादुर सिंह थाना बरसठी जनपद जौनपुर
14-का0 सुरेन्द्र चौधरी थाना रामपुर जनपद जौनपुर
15-का0 सोनू यादव थाना रामपुर जनपद जौनपुर
16-का0 विजय कुमार शास्त्री थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर
17-का0 विष्णु तिवारी थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर
18-का0 सन्दीप तिवारी थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर

Related Articles

Back to top button