बाइक खड़ी करने पर जीआरपी एसपीओ व एनआरएमयू पदाधिकारी में झगड़ा

जींद । जींद रेलवे जंक्शन पर शनिवार देर रात को बाइक खड़े करने को लेकर रेलवे थाना में तैनात एसपीओ राम सिंह और नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी आमने-सामने हो गए। झगड़े के दौरान बीच में समझौता करवाने आए ऑटो चालक के साथ भी एनआरएमयू के पाधिकारी मेहर सिंह व तीन चार अन्य ने मारपीट की गई। जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए नागिरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रेलवे थाना प्रभारी स्नेहीराज ने बातया कि एसपीओ राम सिंह रात को ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान एक रेलवे कर्मचारी ने जंक्शन की पुरानी बिल्डिंग के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। जिस पर एसपीओ ने कहा कि यहां दिन में दो बाइक चोरी हो चुकी हैं। ऐसे में यहां बाइक यहां नहीं खड़ा करें। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया और रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी मेहर सिंह व तीन-चार अन्य को बुला लाया। यूनियन के पदाधिकारियों ने एसपीओ की पिटाई की और उसकी बेल्ट लेकर भाग गए।

वहीं इस दौरान बीच बचाव के लिए ऑटो चालक की भी यूनियन के पदाधिकारियों ने मारपीट की है। जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं रेलवे थाना पुलिस ने एनआरएमयू के पदाधिकारी मेहर सिंह को नामजद करते हुए तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button