ब्रह्माकुमारी बहनों ने मुख्यमंत्री सुक्खू को बांधी राखी

शिमला । हिमाचल प्रदेश में रक्षाबंधन पर्व बुधवार को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी शिमला शाखा से ब्रह्मकुमारी बहनों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कलाई पर राखी बांधी।

मुख्यमंत्री ने उन्हें रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के स्नेह एवं परस्पर विश्वास का प्रतीक है और समाज में आपसी भाई-चारे को भी बढ़ावा देता है।

इधर पिछले वर्षों की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर हिमाचल प्रदेश के भीतर हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में सभी महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा सभी महिलाओं को सूर्योदय से सूर्यास्त तक प्रदान की जाएगी। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर महिलाओं को यात्रा करने में कोई असुविधा न हो, उसके लिए बाकायदा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही निरीक्षक वर्ग को भी निर्देश दिए गए हैं कि बसों के निरीक्षण के दौरान सुनिश्चित करें कि महिला यात्री को यात्रा के दौरान कोई समस्या न हो।

Related Articles

Back to top button