BPSC एग्रीकल्चर साइंस टीचर की भर्ती करेगा

बिहार सरकार जल्द ही एग्रीकल्चर साइंस विषय के लिए शिक्षकों की बंपर भर्ती करने जा रही है. राज्य के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को इस संबंध में प्रपोजल भेजा जाएगा. मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो ये रिक्तियां कक्षा 10+2 स्तर के लिए भरी जाएंगी. इन भर्तियों के लिए राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास कर चुके उम्मीदवार योग्य होंगे

बिहार के प्रत्येक जिले में दो एग्रीकल्चर साइंस टीचर की भर्ती की जाएगी, जिसमें एक टीचर कक्षा 11वीं के लिए होगा और दूसरा टीचर कक्षा 12वीं के छात्रों को पढ़ाएगा. बता दें कि बिहार कैबिनेट पहले ही 76 वैकेंसी का अप्रूवल दे चुका है. जल्द ही उन स्कूलों की पहचान कर ली जाएगी जहां एग्रीकल्चर साइंस विषय पढ़ाया जाएगा.

यह पहली बार है जब एग्रीकल्चर साइंस विषयों के उम्मीदवारों ने भी बिहार एसटीईटी 2023 के लिए आवेदन किया है, जिसके परिणाम मंगलवार, 3 अक्टूबर को घोषित किए गए हैं. साइंस विषय से ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थियों को पात्रता परीक्षा के लिए इस विषय को लेने की अनुमति दी गई थी.
बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही 70 हजार शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा. ये भर्तियां राज्य भर के सरकारी मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में की जाएंगी. ऐसे में बीएड कर चुके उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा. इस संबंध में आयोग के मुख्य सचिव केके पाठक ने नियुक्ति की तैयारी को लेकर एक दिन पहले अधिकारियों से जानकारी ली. बता दें कि मध्य विद्यालय में 31,982 और माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 37,660 पद भरे जाएंगे. दोनों भर्तियां अलग-अलग चरणों में संपन्न की जाएंगी.

Related Articles

Back to top button