- योगीराज में भ्रष्टाचार – घटिया सामग्री से कराया जा रहा विद्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण, जिम्मेदार बेखबर
- कहा विद्यालय के बाउंड्री वॉल के निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा, घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग
- स्कूल की बाउंड्री वॉल में भ्रष्टाचार का मामला, घटिया सामग्री लगाने का आरोप
- शेरपुर के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, मानकों को ताक पर रख किया गया निर्माण
लखीमपुर खीरी।। सदर तहसील व ब्लाक की ग्राम पंचायत सकेथू के ग्राम शेरपुर के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।जिसमें जमकर भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है।विद्यालय में हो रहा निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा के द्वारा किया जा रहा है जिसमें मानकों को ताक पर रखकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।बाउंड्री बाल में पीला ईटों व कुछ दोयम दर्जे की ईटों का ही प्रयोग कर आर सी सी बीम में दो सरिये का प्रयोग किया गया है।आर सी सी की बीम व कालम में भी 4 गिट्टी, 4 महीन मौरंग व 1 सीमेंट के अनुपात में निरंतर प्रयोग किया गया है।भृष्टाचार का आलम यह है कि बनाये गये कालमों के निचले हिस्से को जमीन में एक-डेढ़ फीट ही गहरा रखा गया है जो बीम के सहारे ही खड़े हैं ग्रामीणों के द्वारा कई बार सम्बन्धित अधिकारियों को फोन से शिकायत दर्ज कराई गई किन्तु गुलाबी कागजों ने कान तक आवाज नही जाने दी जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विद्यालयों के विकास हेतु लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रहें हैं वहीं भ्रष्टाचारियों की मौज मस्ती हो रही है।
ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि इस बाउंड्री बाल में लाखों रुपए का भृष्टाचार किया गया है।इस ग्राम में ये इकलौता कार्य किया जा रहा है!उसमे भी घटिया किस्म की सामग्री लगाकर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है।
विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अनुराग कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार निर्माणकार्य करा रहे प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान पति डी के राज से प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री को गुणवत्ता विहीन होने की शिकायत की गई किन्तु अपने पद और राजनीतिक पैठ के कारण नजरअंदाज कर दिया गया।फिर मेरे द्वारा ग्राम विकास अधिकारी व सम्बंधित जेई से शिकायत की गई किन्तु कोई फायदा नहीं हुआ।समझ मे नही आ रहा की उत्तर प्रदेश सरकार की स्वच्छ छवि को जिम्मेदार धूमिल कर रहे हैं।
बृज बिहार शुक्ला ने बताया कि निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता का ख्याल नही रखा गया है निचली सतह की बीम में 2 सरिये व मोटाई 5 इंच रखी गई है!उसमें दिखाने के लिये ऊपर से एक परत ईटों की लगाई गई है।जिससे कमी पर पर्दा डाला जा सके।
विजय कुमार मिश्रा का कहना है बाउंड्रीवाल में निम्न क्वालिटी की ईटों का प्रयोग किया गया है!मैटेरियल भी अच्छा नही लगाया गया है कालमों पर सही से पानी भी नही डाला गया!जिससे कालम की मजबूती काफी कम हो गई है।सरियों की संख्या कम होने के कारण बाउंड्रीवाल काफी कमजोर है।इसमें यदि भृष्टाचार न किया जाता तो 6-7 लाखों में बहुत अच्छी बाउंड्री बन सकती थी।
वही शेरपुर निवासी हरिओम शुक्ला ने बताया कि बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।छोटे-छोटे बच्चे खेलने के साथ दीवारों के किनारे पहुँच सकते हैं जिससे बड़ा हादसों जैसी सम्भावना बनी रहेगी।
क्या बोले जिम्मेदार…
इस बाबत मे जब सकेथू प्रधान पति डी के राज से उक्त मामले में जानकारी के लिए सम्पर्क किया गया किन्तु फोन न उठने के कारण प्रधान पति के पक्ष की जानकारी न मिल सकी।
वही ग्राम पंचायत सचिव कौशल वर्मा से उक्त विधालय की बाउंड्री वॉल निर्माण के मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया अभी बात करता हूं और फोन काट दिया वही लोगों ने बताया कि पंचायत सचिव इसी तरह टाल मटोल करते हुए नजर आते हैं।