बदायूं । सीजेएम कोर्ट जमानत के बाद जेल से रिहा हुए दोनों डॉक्टर पोस्टमार्टम हाउस पर मृत महिला के शव की दोनों आंखें गायब होने के मामले में जेल में निरुद्ध आरोपी दोनों डॉक्टरों गुरुवार को जेल से रिहा हुए। इस दौरान सीजेएम कोर्ट जमानत के बाद जेल से रिहा हुए दोनों डॉक्टर पोस्टमार्टम हाउस पर मृत महिला के शव की दोनों आंखें गायब होने के मामले में जेल में निरुद्ध आरोपी दोनों डॉक्टरों गुरुवार को जेल से रिहा हुए। इस दौरान उनके डॉक्टर साथी, वकील और परिचित मौजूद रहे। सभी ने दोनों डॉक्टरों को गला लगाया। जिससे उनकी मायूसी खुशी में तब्दील हो गई। जेल परिसर से बाहर आने के बाद उनके परिचितों ने स्वागत किया। इधर, इस मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है। पुलिस का दावा है कि मजिस्ट्रियल जांच पूरी होने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुकदमे में चार्जशीट लगाई जायेगी।
10 दिसंबर को मूसाझाग क्षेत्र के रसूला निवासी जुगेंद्र की पत्नी पूजा ने आत्महत्या कर ली थी। 11 दिसंबर की दोपहर को पूजा के शव का पोस्टमार्टम हुआ। शव अलापुर के गांव कुतरई मायके पहुंचे। यहां परिजनों ने शव की दोनों आंखे गायब देखी। देर शाम को ही परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम मनोज कुमार से शिकायत की। मामला गंभीर होने के चलते देर रात शव का फिर से पैनल में पोस्टमार्टम हुआ। मृतिका के भाई की तहरीर पर सिविल लाइंस कोतवाली में अज्ञात डॉक्टर व टीम पर मानव अंग व उत्तक प्रतिरोपण अधिनियम व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में झूठ तत्थ देने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ।