कम्पोजिट विध्यालय में बच्चों की वितरित की गई पुस्तकें

तिलोई अमेठी। कंपोजिट विद्यालय रामपुर टेढ़ई के सहायक अध्यापक ओंकार नाथ पाण्डेय द्वारा समुदाय के सहयोग से आज विद्यालय के बच्चों में कॉपी किताब, पेन, पेंसिल, रबर, कटर आदि का वितरण कराया गया। वितरण की शुरुआत ग्राम प्रधान गौरव श्रीवास्तव द्वारा की गयी। विद्यालय के सहायक अध्यापक ओंकार नाथ पाण्डेय द्वारा समुदाय के लोगों को प्रोत्साहित करके उनसे सहयोग प्राप्त करके शैक्षिक सामग्री बच्चों के लिए उपलब्ध कराई। विद्यालय में उपस्थित 132 बच्चे सामग्री पाकर उनके चेहरे पर ख़ुशी छा गयी। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान ने विद्यालय के सहायक अध्यापक ओंकार नाथ पाण्डेय के द्वारा किये गए प्रयास की प्रसंशा करते हुए कहा कि आज समाज को ऐसे शिक्षकों की आवश्यकता है जो समुदाय को प्रोत्साहित करके उनसे विद्यालय और बच्चों की मदद कराएं।

Related Articles

Back to top button