बीओआई आरसेटी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया जागरूक

प्रशिक्षणार्थियों को पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई गई

लखनऊ। बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संस्थान में संचालित कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग के प्रशिक्षणार्थियों के साथ गांव में एक जागरूकता रैली निकाली गई एवं सभी को पर्यावरण दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें बढ़ते प्रदूषण के कारण और इसे कैसे कम किया जा सकता है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष पाठक और आर सेटी के राज्य निदेशक आर.के. सक्सेना और संस्थान की निदेशक देश राज गौतम, संकाय सदस्य दीपेंद्र विक्रम सिंह, कार्यालय सहायक दिव्या वर्मा, अल्का शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को पर्यावरण बचाने हेतु शपथ दिलवाई तथा सतत विकास के साथ आगे बढ़ने एवं प्रदूषण मुक्त विश्व हेतु जागरूक किया। तत्पश्चात सभी के साथ वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button