नगर पालिका परिषद सभागार में विधायक आशा मौर्या की मौजूदगी में बोर्ड बैठक आयोजित

महमूदाबाद (सीतापुर)| नगर पालिका परिषद सभागार में विधायक आशा मौर्या की मौजूदगी में बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने की। सभासदों ने सफाई के मुद्दे पर बोर्ड बैैठक में हंगामा किया। विधायक ने सफाई नायक को मौके पर बुलाकर विधिवत सफाई के निर्देश दिये। नगर पालिका में स्थायी जेई की नियुक्ति न होने का मामला भी सदन में गूंजा।
महमूदाबाद नगर पालिका की बोर्ड बैठक पालिका सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मौजूद विधायक आशा मौर्या ने कई प्रस्ताव रखे। विधायक ने पालिका को आकस्मिक निधि तैयार करने की बात कही जिससे जरूरत पड़ने पर छोटे और आवश्यक कार्य तत्काल करा लिये जाएं और नागरिकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। विधायक ने कहा कि नगर के विकास के लिये शासन गंभीर है।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत महमूदाबाद में बजट आ रहा है और कार्य भी हो रहे हैं। हमारी प्राथमिकता सभी वार्डाें का समुचित विकास करने की है। नूरपुर सभासद सिराज, राना राशिद कामरीन, मुन्नी देवी ने नगर में सफाई का मुद्दा उठाया और कहा कि सभासदों से सफाई कर्मी सामंजस्य नहीं बनाते जिससे मोहल्लों की सफाई व्यवस्था बाधित है। सभासदों ने प्रस्ताव रखा कि सफाई कर्मियों का वेतन सभासदों की अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद ही जारी किया जाए। सभासद आसिफ सईद ने नगर पालिका में नियुक्ति जेई द्वारा की जा रही अनियमितताओें और विकास कार्याें के प्रति गंभीरता न दिखाने के आरोप लगाए और कहा कि जेई द्वारा विकास कार्याें में कोई दिलचस्पी नहीं ली जाती। वह फोन तक नहीं उठाते। सभासदों ने पालिका में स्थायी जेई की नियुक्ति का मामला शासन तक पहुॅंचाने की बात कही। इसके अतिरिक्त टूट पड़े क्रास पत्थर, सभासदों के लिये पालिका में कक्ष, नगर पालिका के खुले पड़े स्वागत द्वारों को सही कराने, तिरंगा लाइटों को पुनः लगवाने का मुद्दा भी बोर्ड बैठक में उठाये गये। पालिकाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने सभासदों को आश्वस्त किया कि सभी प्रस्तावों पर काम किया जायेगा। उन्होने कहा कि विकास कार्याें को लेकर पालिका लगातार काम कर रही है।
ईओ शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि पालिका की बोर्ड बैठक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई है। सभी प्रस्ताव पास किये गये हैं। लगभग 20 सभासद बोर्ड बैठक में उपस्थित रहे। सफाई के लिये एक सप्ताह तक युद्धस्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दे दिये गये हैं। सफाई में कोताही नहीं की जायेगी। इस अवसर पर सभासद संघ अध्यक्ष चक्रसुदर्शन पाण्डेय, उमेश वर्मा, बीना गुप्ता, राना राशिद कामरीन, सैफ, इस्लाम, रामकुमार, संतोष मिश्र, प्रेमचन्द्र, कमर अली, अशोक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button