खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की सड़क निर्माण कराने की मांग

हमीरपुर : सड़क निर्माण को लेकर गुरुवार को भी ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी रहा। अनशन स्थल पर ही अनशनकारियों ने अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मौदहा राजेश चंद्र को सौंपते हुए जल्द ही सड़क निर्माण को लेकर पूर्ण समाधान की मांग की है।

गुरुवार को अनशन में सुबह से ही भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिसको देखते हुए अनशन स्थल में उप जिलाधिकारी राजेशचंद्र दल बल के साथ अनशन स्थल पहुंचे और अनशनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन अनशन कारी अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं ग्रामीणो ने बताया की पूर्ण समाधान के सिवाय कोई आश्वासन नही चाहिए क्योंकि 2019 के बाद से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। गुरुवार को अनशन में बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी एवं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सलीम अहमद भी सम्मिलित हुए और अनशन को समर्थन दिया। इस मौके पर अंकुश यादव, बब्लू यादव, संतु वर्मा, चंद्रभान पाल, कंधी यादव, दीपंशू राज, प्रीतम वर्मा, लाखन यादव, मलखान, अरविंद यादव, प्रदीप पाल, रामबाबू पाल, चौधरी अनुरागी, लाखन यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button