विकास खण्ड देवा में ब्लॉक संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

देवा बाराबंकी। शनिवार को ब्लॉक के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ब्लॉक संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का भव्य आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी राम नारायण के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधान संघ के अध्यक्ष एवं एडीओ पंचायत अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सभी ग्राम पंचायत के प्रधानो एवं एसएमसी के अध्यक्षों का स्वागत माल्यार्पण रोली चंदन लगाकर किया गया ! कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मिश्रा एवं जितेंद्र बहादुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया! प्रा० वि० मुजफ्फरमऊ की सारिका, साधना सन्ध्या, कल्पना,व छात्राओं द्वारा के द्वारा स्वागत गीत एवं, सरस्वती वंदना का प्रस्तुतीकरण किया गया।
एआर पी कमलेश वर्मा जी द्वारा निपुण भारत मिशन के बारे मेंअपने संबोधन में विस्तृत जानकारी दी शिक्षक संकुल प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रधान को शिक्षा की कड़ी के रूप में मानते हुए ग्राम प्रधानों व एमसी अध्यक्षों की अहम भूमिका रहती है
एआरपी जितेंद्र बहादुर द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प व डीबीटी के बारे में जानकारी दी , एआर पी अनूप त्रिपाठी द्वारा 6 से 14 वर्ष केसभी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में सभी को अवगत कराया! पूर्व ब्लाक प्रमुख इक्ष्वाकु मौर्या द्वारा सरकार द्वारा संचालित की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी विद्यालय को सजाने संवारने में सरकार की अहम भूमिका होती सरकार द्वारा काया कल्प के माध्यम से हमारे सरकारी विद्यालय भी कान्वेंट की तरह दिखाई दे रहेते!
देवा ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष रामनाथ यादव अपने आशीष वचन दिया हमारे सभी प्रधान अपने-अपने विद्यालय को घर की तरह सजाने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं!

शिक्षक ओम प्रकाश यादव द्वारा P.P.T. के माध्यम से विद्यालय में किए गए कायाकल्प बारे स्क्रीन द्वारा प्रस्तुत किया गया!
एडीओ पंचायत शंभूनाथ पाठक ने सभी शिक्षकों को अस्वस्थ कराया की कायाकल्प के क्षेत्र में किसी विद्यालय में कोई समस्या हो तो हमें व्यक्तिगत रूप से मिल सकते है निश्चित रूप से ही कायाकल्प के क्षेत्र में देवा का प्रथम स्थान रहा है और जिन विद्यालयों में जो भी कमियां शेष हैं उन्हें अति शीघ्र पूरा कर 19 पैरामीटर से विद्यालय संतृप्त किया जाना मेरी प्राथमिकता है! मिशन हरियाली के संयोजक पर्यावरण प्रेमी विजय प्रताप सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत बुके के स्थान पर इंडोर पौधे गिफ्टकर किया और पर्यावरण संरक्षण को लेकर चला गया अभियान के अंतर्गत एडीओ पंचायत व प्रधान संघ के अध्यक्ष से चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर वरिष्ट शिक्षक अवधेश तिवारी ज्ञानेंद्र वर्मा चंद्रप्रभा, सीबी सिंह, नीरज कुमार ,वंदना श्रीवास्तव, वीरेश कुमार, विवेक कुमार वर्मा (पर्यावरण मित्र) गीता देवी, नीलम देवी, कविता वर्मा, कंचन गुप्ता,साधना सिंह,नीरज कुमार, पंखुड़ी सक्सेना सीमा सलवानी,आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं एवं ग्राम प्रधान नीलम , संजय सिंह ,रिजवाना, पत्रकार मुकेश मिश्रा, संत कुमार प्रधान प्रतिनिधि विजय बहादुर प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button