लिखा “लोकतंत्र को मजबूत करें सभी मतदान करे”
—————————————
देवा बाराबंकी। खंड विकास अधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को ब्लॉक के समस्त सचिव और कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और क्षेत्र के लोगों को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे सभी माताए बहने और भाई मतदान के लिए मतदान स्थल पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें जिससे देश को एक मजबूत लोकतंत्र प्राप्तहो।
आगे उन्होंने पंचायत सेक्रेटरी को आदेश देते हुए कहां कि क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान के तहत जागरूकता फैलाना है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए गांव में कैंप लगाकर तथा शैक्षिक संस्थान पर कैंप लगाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है और देश के उज्जवल भविष्य और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जागरूक करना है। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, एडीओ पंचायत शंभूनाथ पाठक, एडीओ आईएसबी अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।