हैदरगढ़ बाराबंकी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने आए हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, साथ विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि विकास खण्ड़ हैदरगढ़ क्षेत्र के बीजापुर ग्राउंड से निकल कर खिलाड़ी आज जनपद और प्रदेश, स्तर पर अपनी प्रतिभा विखेर रहे है। जो भी प्रतिभागी है वह हमारे ही गांव समाज के है। इसी मैदान में प्रेक्टिस कर रहे युवा आज सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे। मै अभिभावको के माता पिता से अपील करता हूं कि अपने बच्चोें को पढ़ने लिखने के साथ उन्हे खेलने का भी अवसर दे। खेल खेलना अभिषाप नही है, कभी कभी वरदान भी सावित हो जाता है। खेलने से शारिरीक, मानसिक और बौद्विक विकास होता है। इस अव इस मौके पर प्रधान बीजापुर गौतम पाठक, महादेव पाठक के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारीगण व क्षेत्र के सम्मानित जन मौजूद रहे।