रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के चलते बीकेटी के बाजार गुलजार

बीकेटी क्षेत्र में बढ़ी जय श्री राम के झंडो,भगवा कपड़ों की मांग, बाजार में बढ़ी ग्राहकी

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी, लखनऊ

अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए राजधानी में दिवाली जैसा माहौल बन गया है, शहर हो ग्रामीण क्षेत्र सभी बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है। पूजन सामग्री, लाइटिंग, भगवा कपड़े,जय श्रीराम के झंडे से लेकर मिट्टी के बर्तन और पॉलिशिंग का व्यापार चल पड़ा है। आलम यह है कि काम करने के लिए कर्मचारी कम पड़ गए हैं और व्यापारियों को बाहर से कर्मचारी बुलाना पड़ रहे हैं।कपड़ा व्यापारियों की माने तो लखनऊ में इन दिनों भगवा कपड़ों की ज्यादा मांग है। जिसमें भगवा गमछे, टोपी और भगवा झंडे ज्यादा बिक रहे हैं। मांग इतनी बढ़ गई है शहर में भगवा कपड़ा कम पड़ने लगा है, इसके लिए व्यापारियों ने और भगवा कपड़ों का ऑर्डर दिया है।बीकेटी के दुकानदार अनुराग मौर्या ने बताया कि हमारे यहां जय श्री राम वाले झंडे 15 रुपये से शुरु होकर 600 रुपये की कीमत तक के झंडे उपलब्ध है।और झंडों की बिक्री भी खूब हो रही है।

राम दरबार और मूर्तियां ज्यादा बिक रही

यही हाल बीकेटी,चौक,अमीनाबाद,डंडहिया बाजार,महानगर,आलमबाग सहित राजधानी के शहर एवं ग्रामीण इलाकों की सभी प्रमुख बाजारों का है, जहां पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी हो रही है। दीपक से लेकर पूजा में उपयोग होने वाला हर सामान और सूखे मेवे यहां बिक रहे हैं। इसके साथ ही अहियागंज बर्तन बाजार में भी पीतल के बर्तन और राम दरबार और मूर्तियां जमकर बिक रही है। साथ ही पुरानी प्रतिमाओं की पॉलिशिंग का कार्य भी चल पड़ा है।वहीं इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी इन दिनों गुलजार है,सजावटी इलेक्ट्रॉनिक सामान की मांग में उछाल आया है। जिसमें सीरीज से लेकर लाइटिंग के कई उपकरण शामिल है।

Related Articles

Back to top button