BJP का वार- शरद पवार के घर हुई एंटी हिन्दू समन्वय समिति की बैठक

दिल्ली: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर है। इस बैठक को लेकर भाजपा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष देश की आस्था पर आक्रमण करता है। उन्होंने कहा कि शरद पवार के घर एंटी हिन्दू समन्वय समिति की बैठक हुई है। पात्रा ने कहा कि मुंबई में आज शरद पवार जी के घर AHCC यानी हिंदू विरोधी समन्वय समिति की बैठक है। हिंदू धर्म को किस प्रकार समाप्त किया जाए उसे लेकर 26 दल आज बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ चैनल ये भी दिखा रहे हैं कि आज इनके बीच सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी। मगर सुबह से ये भी देख रहे हैं कि इनके बीच सुबह से ही खींचातानी चल रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि दरअसल ये कोई सीट बंटवारे, प्रचार-प्रसार, मुद्दों और मेनिफेस्टो की बैठक नहीं है। जैसे 2-3 दिन पहले उनके एक महत्वपूर्ण सदस्य ने कहा था कि हम 26 राजनीतिक दलों का एक ही मत है कि हिंदू धर्म को किस प्रकार मिटाना है और किस प्रकार हिंदू धर्म को समाप्त करना है। आज उसी विषय को लेकर इनकी बैठक होने वाली है। उन्होंने कहा कि अगर किसी और धर्म के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया होता, तो आज पूरे विश्व मे हाहाकार मच गया होता। ये लोग हिंदुस्तान की शिकायत लेकर UN पहुंच जाते। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ये सब गलती से किसी के मुंह से नहीं निकला, बल्कि ये एक डिजाइन है। जिस डिजाइन के अंतर्गत वर्षों पहले प्रायोजित रूप से राम मंदिर के खिलाफ कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है, भगवान राम तो काल्पनिक हैं!

संबित पात्रा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि याद करिए जब राहुल गांधी ने कहा था हमें सिमी से नहीं बल्कि हिंदुओं से खतरा है। ये सोच समझकर बोला गया था। राहुल गांधी विदेशों में जाकर हिंदुओं की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड और ISIS से करते हैं। ये कोई controversial statement नहीं सोच समझकर दिया गया बयान है। उन्होंने कहा कि आज हिंदू विरोधी समन्वय समिति में ये सभी 26 दल एक स्वर में हिंदुओं के खिलाफ बोलने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button