नुक्कड़ सभाओं से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी भाजपा

जिले की सभी शक्तिकेंद्रों पर आयोजित होगी नुक्कड़ सभाएं।

बाराबंकी। जिले की सभी 339 शक्तिकेंद्रों पर नुक्कड़ सभाओं के जरिए भाजपा जन जन तक अपनी पहुंच मजबूत करने की कयावद में जुट गई है।इन नुक्कड़ सभाओं में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को वक्ता बनाकर भाजपा मोदी – योगी सरकार के विकास मॉडल को आमजन तक पहुंचाएगी ,साथ ही विपक्ष पर हमलावर भी होगी।नुक्कड़ सभा अभियान को धार देने एवम पार्टी कार्यकर्ताओं को इस हेतु प्रशिक्षित करने के लिए सोमवार को जिला कार्यालय पर कार्यशाला आयोजित की गई।एमएलसी एवम जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि नुक्कड़ सभाएं शक्तिकेंद स्तर पर भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने में अहम भूमिका निभायेगी।कहा हम चुनाव के मुहाने पर जरूर खड़े है मगर भाजपा कार्यकर्ता साल के 365 दिन चरैवेति चरैवेति के मूल मंत्र पर चुनाव की तैयारी में जुटा रहता है।उन्होंने कहा कि देश के युवा,गरीब,महिला और किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में हमेशा शामिल रहते हैं।

कहा कि मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं और विकास मॉडल से विपक्ष घबराया हुआ है।विपक्ष ग्रामीण जनता के बीच भ्रामक प्रचार करने में जुटा है।उन्होंने नुक्कड़ सभाओं के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी तथा उन्हें टिप्स भी दिए।जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने नुक्कड़ सभा अभियान के लिए विधानसभा स्तर पर संयोजक और सहसंयोजक नामित किए।लोकसभा प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने सभी से जिले में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की हैट्रिक बनाने के लिए कमर कसने का आह्वान किया।इस अवसर पर पूर्व सांसद बैजनाथ रावत,विधायक दिनेश रावत,सुधीर कुमार सिंह सिद्धू ,राम कुमारी मौर्य ,अमरीश रावत,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई, रचना श्रीवास्तव,रामेश्वरी त्रिवेदी ,रोहित सिंह,प्रशांत मिश्रा,गुरु शरण लोधी,शीलरत्न मिहिर,प्रमोद तिवारी, बद्री विशाल त्रिपाठी ,नेहा आनंद,वेद प्रकाश रावत,सत्यप्रकाश वर्मा,तेज प्रताप सिंह,उमेश मिश्रा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button