“छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने बनाया: पीएम मोदी

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होना है। इससे पहले भाजपा के दिग्गज नेता राज्य में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। सोमवार को पीएम मोदी (PM Modi) छत्तीसगढ़ के महासमुंद में विजय संकल्प महारैली में जनता को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा।

“छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने बनाया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा,”छत्तीसगढ़वासियों को बधाई हो क्योंकि 7 नवंबर को पहले चरण में जो वोटिंग हुई, उसने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ दिया है। आज पूरा छत्तीसगढ़ एक स्वर में कह रहा है- बीजेपी वापस आ गई है।”

वहीं, उन्होंने कहा,”छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही इसे सुधारेगी। ये सिर्फ नारा नहीं है, ये हमारी निष्ठा है, हमारा आपसे पवित्र रिश्ता है।”

कक्का’ की सत्ता से विदाई सुनिश्चित: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा,”7वीं और 17वीं मिलकर कांग्रेस की 30 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले ‘कक्का’ की सत्ता से विदाई सुनिश्चित कर रही है। पिछले 5 साल से यहां की कांग्रेस सरकार ने जनता के कल्याण के हर काम को बंद कर दिया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा,”यहां कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को लूटकर अपना खजाना भरना है। जब छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस सरकार हारेगी, जब छत्तीसगढ़ का विकास करने वाली भाजपा सरकार यहां सत्ता में आएगी, तब छत्तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा, जिसका यह राज्य हकदार है।”

पीएम मोदी बोले- मैं शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण देने आया हूं
उन्होंने मतगणना की तारीख को याद करते हुए कहा,”मैं आप सबको निमंत्रण देने आया हूं कि 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा सरकार का शपथ समारोह होगा। मैं आपको भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण देता हूं। मैं भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता से कहूंगा कि आपका परिश्रम ही पार्टी की मजबूती के आधार है। आपको इसी तरह जुटे रहना है।”

महादेव एप सट्टेबाजी मामले पर पीएम मोदी ने बघेल सरकार पर साधा निशाना
आज फोन पर 508 लिखते ही आपका मोबाइल बोलता है – महादेव सट्टेबाजी घोटाला।

Related Articles

Back to top button