नई दिल्ली। इसके बाद पीएम मोदी ने पर्यटन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि चीजों या स्थानों को खुद देखना, समझना और कुछ पल उनको जीना, एक अलग ही अनुभव देता है. मैं अक्सर आप सभी से ये आग्रह करता हूं कि जब मौका मिले, हमें अपने देश की Beauty अपने देश की Diversity उसे ज़रूर देखने जाना चाहिए. अक्सर हम एक और बात भी देखते हैं हम भले ही दुनिया का कोना-कोना छान लें लेकिन अपने ही शहर या राज्य की कई बेहतरीन जगहों और चीजों से अनजान होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने शहर के ही ऐतिहासिक स्थलों के बारे में ज्यादा नहीं जानते.
बेंगलुरु के धनपाल का पीएम मोदी ने किया जिक्र
पीएम मोदी ने इस दौरान बेंगलुरु के धनपाल का जिक्र किया. वह बेंगलुरु के ट्रांसपोर्ट ऑफिस में ड्राइवर का काम करते थे, करीब 17 साल पहले उन्नहें साइटसीइंग विंग में जिम्मेदारी मिली. इसे अब लोग बेंगलुरु दर्शिनी के नाम से जानते हैं. धनपाल जी पर्यटकों को शहर के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर ले जाया करते थे. ऐसी ही एक ट्रिप पर किसी टूरिस्ट ने उनसे पूछ लिया कि बेंगलुरु में टेंक को सेंकी टैंक क्यों कहा जाता है.