असम : भरतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार (2 मार्च) को 195 उम्मीदलवारों की लिस्ट जारी की. बीजेपी ने इस सूची में असम की 11 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी ने रविवार (3 मार्च, 2023) को फिर से राज्य को लेकर लिस्ट जारी की है.
बीजेपी ने कहा, ”असम राज्य के उम्मीदवारों की सूची में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की संख्या और नाम को सही किया गया है.” न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इनमें से छह उम्मीदवार मौजूदा सांसद हैं जबकि अन्य पांच नए चेहरे हैं.
बीजेपी ने किसको टिकट दिया है?
बीजेपी (BJP) ने असम की दारंग उदालगुरी से दिलीप सैकिया, गुवाहाटी से बिजुली कलिता मेधि, दिफू से अमर सिंग तिस्सो, करीमगंज से कृपानाथ मल्लाह और सिलचर से परिमल शुक्लबैद्यया को चुनावी मैदान में उतारा है.
इसके अलावा पार्टी ने नौगांव से सुरेश बोरा, काजीरंगा से कामख्या प्रसाद तासा, सोनितपुरी से रंजित दत्ता, लखीमपुर से प्रदान बरुआ, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल और जोरहाट से तोपोन कुमार गोगोई को टिकट दिया है.
असम में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा?
लोकसभा चुनाव को देखते हुए असम में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच हाल ही में समझौता हुआ था. इसके तहत बीजेपी असम में 11 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) दो और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.