लखनऊ। पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं बिल्डर संजय सेठ के बेटे कुनाल की कार का सोमवार देर रात कार सवारों ने गौतमपल्ली थाने तक पीछा किया। इतना ही नहीं उन्हें रोकने का प्रयास किया। कुनाल के कार चालक चंद्र मोहन रावत ने गाड़ी गौतमपल्ली थाने ले जाकर रोकी।
पीछा कर रहे कार सवार भी थाने तक पहुंचे, तभी कुनाल के चालक ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस के आते ही पीछा कर रहे कार सवार लौट गए।
मंगलवार को चालक चंद्र मोहन रावत ने पीछा कर लूट का प्रयास करने की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। चालक चंद्र मोहन रावत ने तहरीर देते हुए बताया कि शहीद पथ की तरफ वह मालिक कुनाल और उनकी पत्नी के साथ एक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।
रास्ते में कई बार लूटने का प्रयास
देर रात वहां से विक्रमादित्य मार्ग से आवास लौट रहे थे। चंद्रमोहन की तहरीर के मुताबिक अहिमामऊ चौराहे पर पहुंचते ही, कार सवार युवक पीछा करने लगे। आरोप है कि रास्ते में कई बार लूट करने का प्रयास किया। यह देख गाड़ी आवास की तरफ न ले जाकर गौतमपल्ली थाने की तरफ मोड़ दी।
आरोपित कार सवार भी थाने तक पहुंच गए और फिर माफी मांगकर लौट गए। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने कार्रवाई की जगह उसको छोड़ दिया। वहीं दूसरे दिन उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।