भाजपा झूठ की राजनीति करती है- अशोक गहलोत

जगदीशपुर -अमेठी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अमेठी संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर पहुंचे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेसियों ने जबरदस्त स्वागत किया जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। इस दौरान अशोक गहलोत ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग झूठ व नफरत की राजनीति करते हैं भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार हो गए हैं 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वह भी झूठा साबित हुआ किसानों की फसलों को आवारा जानवर नष्ट कर दे रहे हैं जबकि इनके काम और वादे सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गये हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अरबो रुपए का इलेक्टोरल बांड विभिन्न कंपनियों से चुनावी चंदे की आड़ में घोटाला किया गया है। राम मंदिर की आड़ में जनता को बरगला रहे हैं जबकि लोग समझ गए हैं कि भाजपा के लोग राम का नाम लेकर अपनी सियासत चमकाने की जुगत में हैं इस बार अमेठी की जनता इनके झूठ का जवाब अपने वोट से देगी। आगे कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में आने पर महिलाओं को सालाना₹100000 उनके खाते में दिए जाएंगे, खाली पड़े लगभग 30 लाख पद भरे जाएंगे हम लोगों को 10 किलो फ्री राशन देंगे ।किसानों को एमएसपी की गारंटी सुनिश्चित करेंगे। अमेठी की फैक्ट्रियां व कारखाने जो पिछले 10 सालों से बंद पड़े हैं हमारी सरकार आने पर फिर से चालू हो जाएगा जिससे रोजगार के साधन मुहैया हो पाएंगे।


इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ सुरभि शुक्ला,पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया,मोहम्मद रफीक वारसी उर्फ अल्लू मियां, चिराग मौर्य,जहीर खान एडवोकेट,अर्जुन मौर्या,दीपक पांडे,रेहान अहमद,तबरेज आलम, शिवकुमार कोरी,विजय तिवारी,सूर्यभान पांडेय,बडकऊ यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button